Event
news

About Me

breaking news

रिपोर्टर मानसी अरोड़ा

Covid-19 की वजह से lockdown सभी राज्यो में लगा हुआ है और गरीबों को खाने के सामान कि दिक्कत हो रही है उसी को लेकर ओल्ड फरीदाबाद की गोपी कॉलोनी एवम् राजा गार्डन के दीपक खन्ना, पायल खन्ना, आशीष, शुभम अरोड़ा और ऐसे ही कई लोगों ने एक अच्छी पहल की शुरुवात की है वहां के लोग खाने कि समग्री एकत्रित कर रहे है और वार्ड 30 के पार्षद सुभाष आहुजा द्वारा गरीब लोगों तक पहुंचा रहे है और वही इसी क्रम सुभाष आहुजा जी ने कहा कि मेरे वार्ड में लगाए गए नोडल अफसर हरियाणा टूरिज्म से एसडीओ जगदीश प्रसाद जी और मेरे वार्ड के कुछ सफाई कर्मचारी आपदा की इस घड़ी में अपनी पूरी मेहनत से समाज की सेवा में हाजिर है गोपी कॉलोनी राजा गार्डन निवासियों द्वारा फूल बरसा कर और ताली बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया इसके लिए अभी आपका बहुत-बहुत आभार हम सब लोग इसी तरह सेवा करते रहे यह कामना है हमारी

Social news

फरीदाबाद -श्री अद्भुत सेवा दल के प्रधान पंडित मोहित शास्त्री एवं श्री अदभुत सेवा दल की टीम से पंडित अरुण तिवारी, चौधरी तरुण चौहान, जीतू बड़जातिया, गोपाल प्रभाकर द्वारा गौ माता, नंदी, गो वंश, बंदर एवं कुत्त एवं भूखे जानवरों को भोजन कराया गया........

 सेवा सहयोग के लिए सम्पर्क करें 9355450750

Business news

हरियाणा के The Jehan हौटल में Rice India Utsav 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहां सुखबीर एग्रो एनर्जी लि. ने अपनी कंपनी के चावलों की प्रदशर्नी लगाई । आपको बता दें कि सुखबीर एग्रो एनर्जी लि. के चावलो की गुणवत्ता उत्तम है,ऐसा कहना हमारा नहीं बल्कि उन चावलों को परखने आए ग्राहकों का हैं । जिन्होने सुखबीर एग्रो के चावलों को काफीं बारीकता से परखा और वहीं परखने के बाद ग्राहकों ने चावलों की काफी प्रशंसा भी की । हमारे संवादाता ने जब इस कंपनी के सेल्स हेड से बात की तो उन्होने बताया कि हमारे चावलों को बाजार में काफी पसंद किया जाता है हमारे चावल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है।साथ ही उन्होने कहा कि इस Rice India Utsav 2019 कार्यक्रम में भी उन्हें ग्राहकों से काफी अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएँ मिल रहीं है ।और वहीं इस कार्यक्रम में चावल की कई बड़ी-बड़ी कंपनीयां जैसे इंडिया गेट,दिल्ली पसंद आदि भी मौजूद थी ।

Amenities

24/7 availability

Send a Message

An email will be sent to the owner

Opening Hours

Sunday

-

Monday

-

Tuesday

-

Wednesday

-

Thursday

-

Friday

-

Saturday

-