Yoga camp
प्रत्येक 18 जून से 24 जून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वरूप योग प्रशिक्षण एवं समग्रोपचार ट्रस्ट के द्वारा योग कैंप पनियाली कासीमपुर, थाना-नागल -247551, 2019 से शुरू हो चुका है।

About Me

योग आचार्य व योग थैरेपिस्ट

नमस्ते! स्वरूप योग प्रशिक्षण एवं समग्रोपचार ट्रस्ट नागल -247551, सहारनपुर उत्तर प्रदेश। आपका हार्दिक अभिनंदन करती है। SVYASA UNIVERSITY BANGALORE की रिसर्च से यह साबित हो चूका है कि किस योग को कितना व किस प्रकार पैरामीटर के आधार पर करने से आप हर प्रकार के रोग से अपने आप को निरोग रख सकते हैं। इसी आधार पर योग की इस रिसर्च के साथ, ट्रस्ट के संस्थापक चौधरी विनित भूल्लर, नागल देहात से जुड़े लगभग 84 गांव के लिये योग थैरेपी व संस्कृत भाषा का विस्तार करने के लिये तत्पर है जिसकी शुरुआत पनियाली कासीमपुर प्रातः 05 बजे से 18 जून 2019 से निशुल्क 7 दिन का योग शिविर लगाकर की जा चुकी है जो प्रतिवर्ष हो या करेगा। पनियाली कासीमपुर गांव के लोगों का स्नेह मिला और खूब बड़ चड़कर उन्होंने हिस्सा लिया। जिसमें योग के साथ-साथ नैचरोपैथी, योग थैरेपी, एक्यूप्रेशर व आयुर्वेद के बारे में बताया व ट्रीटमेंट कराया गया। जिससे काफी लोग लाभान्वित हुये। जिनके द्वारा लिखित रजिस्टर ट्रस्ट के पास उपस्थित हैं। इतना प्यार देने के लिये धन्यवाद। इसी प्रकार आप अपना स्नेह हमें देते रहें।

Workshops

18 जून से 24 जून में ट्रस्ट एक वर्कशॉप का आयोजन करेगी, जिसमें योग थैरेपी से मिले आराम व रिसर्च पर अध्ययन करेगी। व पैरा मीटर करेगी।

योग थैरेपी, योग व मैडिटेशन

ट्रस्ट के संस्थापक चौधरी विनित भूल्लर ने योग थैरेपी, योग व मैडिटेशन को तीन भाग में ऱखा है जबकि आयुर्वेद व नैचरोपैथी को एक भाग में रखा है। और मैडिटेशन को मानसिक स्थिति के आधार पर रखा है। सामान्य व बी0पी0 वालो को योग निद्रा व IRT, QRT, DRT TECHNIQUE. और डिप्रेशन व माइग्रेन वालों के लिये जल नेती व CM, MSRT, PRANAYAM (Base by our research) रखा हुआ है।

Send a Message

An email will be sent to the owner